Advertisement
09 December 2018

वीएचपी की रैली में बोले भैयाजी जोशी, हम भीख नहीं मांग रहे, राम मंदिर के लिए कानून बनाए सरकार

File Photo

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। इस रैली की मदद से संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले मोदी सरकार पर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश लाने का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। पीटीआई के मुताबिक, रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाहक सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर की भीख नहीं मांगी जा रही है, सरकार को कानून बनाना चाहिए।

'न्यायालय करे लोगों की भावनाओं का सम्मान'

भैयाजी जोशी ने अपने संबोधन में सुप्रीम कोर्ट पर भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि न्यायालय की प्रतिष्ठा बनी रहनी चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर सुनवाई को जनवरी तक के लिए टाल दिया था। भैयाजी जोशी ने कहा कि न्यायालय को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। संघ नेता ने कहा, 'जिस देश में न्याय व्यवस्था, न्यायालय के प्रति अविश्वास हो उसका उत्थान संभव नहीं, इस पर भी न्यायालय विचार करे।'

Advertisement

'सत्ता में बैठे लोग अपना संकल्प पूरा करें'

वैसे तो रैली वीएचपी की थी लेकिन संघ ने भी इसी बहाने अयोध्या विवाद पर मोदी सरकार को एक सख्त संदेश देने की कोशिश की है। भैयाजी जोशी ने कहा, 'सत्ता में बैठे लोगों ने भी घोषणा की है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, अब संकल्प पूरा करने का समय आ गया है। बिना झिझक के उन्हें इसे पूरा करना चाहिए।' संघ सरकार्यवाहक ने कड़े शब्दों में कहा, 'सत्ता में बैठे लोगों को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए, हम भीख नहीं मांग रहे हैं।'

वीएचपी की रैली में जुटे हजारों लोग

संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद की रैली में रविवार को हजारों लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग के साथ रामलीला मैदान में जुटे। इस रैली के माध्यम से वीएचपी यह मांग कर रही है कि अगर जरूरत पड़े तो केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाना चाहिए। यातायात पुलिस ने रैली को देखते हुए मार्ग परिवर्तन का परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया है कि रंजीत सिंह फ्लाईओवर (गुरु नानक चौक से बाराखम्बा रोड), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) और वीआईपी गेट चमन लाल मार्ग पर गाड़ियों के आवागमन की अनुमति नहीं है।

रामलीला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रामलीला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ऊंची जगहों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं। इस रैली को सफल बनाने के लिए वीएचपी ने लोगों के घर-घर जाकर प्रचार अभियान चलाया। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, 'राम मंदिर के निर्माण के लिए जो लोग विधेयक लाने के पक्ष में नहीं हैं, यह रैली उन लोगों का हृदय परिवर्तन करेगी।'

वीएचपी मंदिर निर्माण के लिए छेड़ेगा बड़ा संपर्क अभियान

संगठन ने मंदिर निर्माण के अपने पूर्व चरण के दौर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्य के राज्यपालों से मुलाकात की थी। आने वाले चरण में वे मंदिरों और मठों में धार्मिक अनुष्ठान और प्रार्थना करेंगे।' यह अभियान प्रयाग में साधु-संतों की 'धर्म संसद' के साथ संपन्न होगा। अंतिम 'धर्म संसद' 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित होगी। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ram Temple, rss, Bhaiyyaji Joshi
OUTLOOK 09 December, 2018
Advertisement