Advertisement
30 September 2024

नई तकनीक और नए इनोवेशन के साथ तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 3 अक्टूबर से, जाने किस पर होगा फोकस

देश में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर रोज नए शोध सामने आ रहे हैं। नई तकनीक और नए-नए इनोवेशन के साथ 3 से 5 अक्टूबर 2024 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) के 17वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। इसके साथ ही बैटरी शो इंडिया का दूसरा संस्करण भी आयोजित किया जाएगा, यह शो नवीकरणीय उर्जा एवं इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को व्यापक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

इस अवसर पर इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास ने कहा, ‘‘2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को 30 फीसदी तक पहुंचाने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के मद्देनज़र ईवी उद्योग देश के परिवहन क्षेत्र में बदलाव लाने में अग्रणी है, 4 मिलियन ईवी पहले से इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिनमें से 95 फीसदी दोपहिया और तिपहिया वाहन हैं। साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में भी बड़ी प्रगति हुई है, जिसकी इंस्टॉल्ड क्षमता अगस्त 2024 में 200 गीगावॉट तक पहुंच गई है। पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी पहलों तथा सौर उर्जा में रिकॉर्ड निवेश के चलते लाखों परिवारों को लाभ हुआ है।’

16 सालों की सफलता के साथ आरईआई ने नवीकरणीय उर्जा सेक्टर में एशिया के प्रमुख आयोजन के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है। 2024 संस्करण में 700 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे जिनमें 85 फीसदी घरेलू एवं 15 फीसदी इंटरनेशनल प्रदर्शक होंगे। जर्मनी और मध्य पूर्व के प्रदर्शक भी इस सूची में शामिल रहेंगे।

Advertisement

उम्मीद है कि 850 से अधिक ब्राण्ड्स 5000 से अधिक कारोबार आगंतुकों को लुभाएंगे। इस साल सौर उर्जा, पवन उर्जा, जैव उर्जा और एनर्जी स्टोरेज पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। मुख्य प्रदर्शकों में रिलायन्स इंडस्ट्रीज, अदानी सोलर, गौतम सोलर, एमवी, विक्रम सोलर, वारी, जेएसडब्लयू स्टील, एनविज़न आदि शामिल होंगे। आरईओ एक्सपो 2024 को इंडियन बायोगैस एसोसिएशन, नेशनल हाइवे ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, काउन्सिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एण्ड वॉटर, जेएमके रीसर्च, ब्रिज टू  इंडिया, राजस्थान सोलर एसोसिएशन, इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम का समर्थन प्राप्त है।

आरईआई एक्सपो के साथ आयोजित बैटरी शो इंडिया 2024 में विभिन्न सेक्टरों जैसे वाहन निर्माता, बैटरी पैक असेम्बलर, ओईएम निर्माता, ईवी चार्जिंग उपकरण प्रदाता, ईएसएस प्रोडक्ट निर्माता, परिवहन सेवा प्रदाताओं से 300 से अधिक ब्राण्ड्स, 75 प्रवक्ता हिस्सा लेंगे तथा 20000 से अधिक आगंतुक शामिल होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 30 September, 2024
Advertisement