जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर, डीएसपी शहीद
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तूरीगाम में घंटों चला मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में एक डीएसपी और एक जवान शहीद हो गए। साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर हो गए। शहीद डीएसपी का नाम अमन कुमार ठाकुर है। उन्हें सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमन 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वह पिछले डेढ़ साल से कुलगाम में काउंटर टेररिज्म विंग का नेतृत्व कर रहे थे। अनुकरणीय सेवा के लिए पिछले महीने उन्हें डीजीपी का कमेंडेशन मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे शहीद डीएसपी के घर
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें हमने एक बहादुर अधिकारी को खो दिया। वह एक योद्धा थे और रविवार के अभियान अगुवाई उन्होंने खुद की।’’ अमन कुमार की शहादत की खबर सुनते ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उनके घर पहुंचे। अमन जम्मू के डोडा जिले के काशतीगढ़ इलाके के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके माता पिता पत्नी एक छोटा बेटा और भाई शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल पर पत्थरबाजी भी हुई।
14 फरवरी के बाद जारी अभियान
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन जारी है। पुलवामा में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इसके ठीक बाद 18 फरवरी को तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
इसमें दो पाकिस्तानी नागरिक थे, जिसकी पहचान कामरान और अब्दुल रशीद उर्फ गाजी उमर के रूप में हुई. दोनों कथित तौर पर पुलवामा हमले में शामिल था। मुठभेड़ में एक मेजर, 5 जवान भी शहीद हो गए थे। इसके बाद 22 फरवरी को बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।