Advertisement
21 August 2021

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकी कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three JeM militants, killed, encounter, Pulwama
OUTLOOK 21 August, 2021
Advertisement