Advertisement
14 July 2025

दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम तीन स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद शिक्षण संस्थान के परिसरों की गहन तलाशी ली गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे पुलिस को प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित एक अन्य स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल परिसर की जांच के लिए पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गए।’’

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘सोमवार सुबह द्वारका उत्तर थाने को सूचना मिली जिसमें सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी की सूचना दी गई। तुरंत तलाशी ली गई। स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहनता जांच की।’’ उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं।
Advertisement

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three schools in Delhi, bomb threats, panic, email; Police
OUTLOOK 14 July, 2025
Advertisement