मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी-पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान
धूल भरी आंधी और तूफान ने पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है। लाखों के नुकसान और कई की जान चले जाने के बावजूद तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज आंधी-तूफान आ सकता है। पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश में गर्म हवाएं चलेगी।
मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा बिहार, उत्तराखंड और ओडिशा में गुरुवार को आंधी तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भी धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
इससे पहले यूपी, बिहार में तूफान ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया था। बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी-तूफान से 34 लोगों की मौत हो गई। मई महीने में राजस्थान, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में कई तूफान आ चुके हैं जिनमें कई की मौत हो चुकी है।