Advertisement
30 May 2018

मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी-पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान

File Photo

धूल भरी आंधी और तूफान ने पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है। लाखों के नुकसान और कई की जान चले जाने के बावजूद तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज आंधी-तूफान आ सकता है। पश्चिम राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में गर्म हवाएं चलेगी।

मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा बिहार, उत्‍तराखंड और ओडिशा में गुरुवार को आंधी तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भी धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 

इससे पहले यूपी, बिहार में तूफान ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया था। बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी-तूफान से 34 लोगों की मौत हो गई। मई महीने में राजस्थान, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में कई तूफान आ चुके हैं जिनमें कई की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: thunderstorm, UP, Gangetic, west bengal, jharkhand
OUTLOOK 30 May, 2018
Advertisement