Advertisement
18 July 2017

मोबाइल यूज करने से टोका तो सेना के जवान ने मेजर को गोलियों से भूना

जम्‍मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात भारतीय सेना के एक जवान को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से टोका जाना इतना नागवार गुजरा क‌ि उसने मेजर को गोल‌ियों से भून डाला। सोमवार देर रात हुई इस घटना में मौके पर ही मेजर की मौत हो गई। 

अंग्रेजी अखबार ह‌िंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, सेना का यह जवान जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात था। अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। लेकिन सेना के अध‌िकारियों ने इस घटना की पुष्ट‌ि कर दी है। मारे गए मेजर का नाम ‌ शिखर थ्‍ाापा है जो राष्ट्रीय राइफल की रेजीमेंट के साथ उरी में तैनात थे। 

खबर के अनुसार, मेजर थापा ने सेना के जवान को संवेदनशील क्षेत्र में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोका और आला अध‌िकारियों से उसकी शिकायत करने की चेतावनी भी दी थी। इस दौरान मोबाइल जब्त करने की कोशिश में वह टूट गया जिससे झगड़ा बढ़ा। इसके बाद गुस्साए जवान ने अपनी एके-47 से मेजर पर एक के बाद एक पांच गो‌लियां दागनी शुरू कर दीं। मेजर को तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।   

Advertisement

इस घटना पर सेना के बयान का इंतजार है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेना, जवान, मेजर, एलओसी, मोबाइल फोन
OUTLOOK 18 July, 2017
Advertisement