Advertisement
19 August 2024

काेलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीबीआई कार्यालय पहुंचे टीएमसी नेता कुणाल घोष

पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेता कुणाल घोष आज सीबीआई कार्यालय पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां पर अपने निजी काम से आया हूं। मुझे कोलकाता से बाहर जाने के लिए एक सूचना के तहत जानकारी देनी होती है, उसी सूचना की लिस्ट को लेकर मैं यहां आया हूं। इसके साथ ही कुछ जूनियर डॉक्टर जो कुछ जानकारी सीबीआई को देना चाहते हैं, इसे देने के लिए उनके पास किसी प्रकार की कोई पहुंच नहीं है, इसलिए उन्होंने मुझ से संपर्क किया।अगर यह जानकारी सीबीआई के काम में आएगी तो जूनियर डॉक्टर सीबीआई से संपर्क करेंगे।

डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के विषय में कुणाल घोष ने कहा " मैं सारी चिकित्सीय भाषा नहीं समझता लेकिन मैं चाहता हूं कि दोषियों को फांसी हो।"

कुणाल घोष ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे पास जो दस्तावेज है इसमें पर्याप्त जानकारी है। ये सच है या झूठ इसकी मैंने पुष्टि नहीं की है। चूंकि मामला अभी कलकत्ता पुलिस के हाथ में नहीं है इसलिए मैंने यह जानकारी उन्हें नहीं सौंपी है।सीबीआई जांच कर रही है तो मैं यह दस्तावेज उन्हें देने आया हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kolkata rape case, tmc leader Kunal Ghosh reach cbi office,
OUTLOOK 19 August, 2024
Advertisement