Advertisement
04 September 2017

टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद का निधन

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, सुल्तान अहमद को सोमवार सुबह 11.30 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और 12.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'सुल्तान अहमद के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं, जो तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद और लंबे समय से मेरे सहयोगी थे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।'

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'लोकसभा सांसद सुल्तान अहमद के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

Advertisement


बता दें कि सुल्तान अहमद दो बार सांसद रहे हैं। टीएमसी में आने से पहले वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर दो बार एमएलए का चुनाव जीत चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TMC MP, sultan ahmed, passes away
OUTLOOK 04 September, 2017
Advertisement