Advertisement
06 June 2018

हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा: पीएम मोदी

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा उद्यमियों से बात की। स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित करने वाले युवा उद्यमियों से उन्होंने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। उन्होंने कहा, 'हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में केवल शहर ही नहीं बल्कि गांवों के भी युवा आगे बढ़ रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा, 'अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं, उनमें से 45 फीसद महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'सरकार समझती है कि युवाओं को स्टार्ट अप शुरू करने के लिए फंड की कमी हो सकती है। इसके लिए सरकार ने 'फंड ऑफ फंड्स' की शुरुआत की गई है ताकि ज्यादा युवा इनोवेशन कर सकें।'

Advertisement

पीएम मोदी ने 'स्टार्ट अप इंडिया' को लेकर ट्वीट भी किया था। पीएम ने ट्विटर पर लिखा, 'स्टार्ट अप और नई खोज के लिए भारत एक केंद्र बनकर उभरा है।' पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय युवाओं ने अपनी अलग सोच की वजह से खुद को साबित किया है। बातचीत में ऐसे ही अलग सोच वाले युवा भाग लेंगे।'

अलग-अलग राज्यों के युवा उद्यमी जुड़े

इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से युवा उद्यमी जुड़े। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप' और डीडी न्यूज पर लाइव देखा गया। बता दें कि देश के युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में 'स्टार्टअप इंडिया' को लॉन्च किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था, 'जो कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता। जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला है। देश का युवा रोजगार पैदा करने वाला बने।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pm modi, startup india, narendra modi, job givers
OUTLOOK 06 June, 2018
Advertisement