Advertisement
29 April 2018

इंजीनियर बनना चाहती है यूपी बोर्ड की दसवीं की टॉपर अंजली

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की दसवीं बोर्ड में पहला स्थान हासिल करने वाली अंजली वर्मा इंजीनियर बनाना चाहती है। रविवार को जब परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तो अंजली इसमें टॉपर घोषित हुई। अंजली ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि मुझे अच्छे नंबर आएंगे पर टॉप होने से यह खुशी और ज्यादा बढ़ गई। उसने कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने तैयारी में काफी मदद की लेकिन मेरे पिता, जो किसान हैं, ने हरदम मेरा मनोबल बढ़ाया। अंजली इलाहाबाद के ब्रिज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी की छात्रा है।


वहीं, छठा स्थान हासिल करने वाले कानपुर के उत्कर्ष ने कहा कि वह अपनी सफलता से काफी खुश है। मेरे पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उसने बताया कि वह आइएएस अफसर बनना चाहता है। उत्कर्ष के घर उसके परिजनों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement


इंटर में फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज के छात्र रजनीश कुमार शुक्ल और बाराबंकी के श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाद के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन दोनों को 466 अंक हासिल हुए। हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत और इंटर में 72.43 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

 रिजल्ट की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अच्छा परिणाम आने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस साल की परीक्षा बिना किसी कदाचार की शिकायत के संपन्न हुई थी।  


प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं यूपी बोर्ड के सभापति डा. अवध नरेश शर्मा और सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसी प्रकार इंटर में 29 लाख 82 हजार 996 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 26 लाख 4 हजार 93 शामिल हुए। इनमें 18 लाख 86 हजार 50 छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल में 63 हजार 100 परीक्षार्थी प्राइवेट थे जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.74 रहा। इंटर में एक लाख 18 हजार 739 प्राइवेट परीक्षार्थियों में 76.85 सफल रहे। इस वर्ष दोनों परीक्षाओं की टॉप तीन में छात्र व छात्राएं लगभग पर रही हैं। वैसे टॉप टेन में इस बार भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। हाईस्कूल में छात्रा का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 और छात्रों का 72.27 तथा इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.44 तथा छात्रों का 67.36 है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Up board, result, topper, Anjali, engineer
OUTLOOK 29 April, 2018
Advertisement