Advertisement
08 July 2019

नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखने पर यूपी पुलिस ने काटा 1457 वाहनों का चालान

Twitter/ Noida Police

उत्तर प्रदेश पुलिस नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में ऑपरेशन क्लीन-7 अभियान चला रही है, जिसके तहत उन गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है, जिनके नंबर प्लेट पर जाति विशेष का नाम, दबंगई वाले शब्द लिखे हों या प्लेट काली या दूषित हों। ऐसे अब तक 1457 वाहनों का चालान काटा जा चुका है और इन्हें हटा दिया गया है।

पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-7 के तहत रविवार को शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में 62 वाहनों को सीज किया गया और 561 वाहनों का चालान कटा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र मे 37 वाहन सीज और 295 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 601 वाहनों के चालान काटे।

कई अवैध हथियार भी बरामद

Advertisement

अभियान मे पूरे जिले में कुल 99 वाहन सीज किए गए. 1457 वाहनों का चालान कटा। कई अभियुक्त गिरफ्तार हुए जिनके पास चोरी के 67 मोबाइल फोन डिस्प्ले, एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। इस अभियान के तहत दोपहिया या चार-पहिया या कोई अन्य गाड़ी जिस पर नंबर प्लेट नियमानुसार नहीं लगी मिली या यातायात से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया हो, इन सभी वाहनों का चालान काटा गया है।

नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय लिखा था- गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण

जिस भी नंबर प्लेट पर गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण या फिर कोई अन्य शब्द या वाक्य लिखे थे उन सभी का चालान हुआ है। हिदायत भी दी गई कि दोबारा ऐसा मिला तो गाड़ी सीज हो जाएगी। नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गलत नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के वाहनों से शहर में क्राइम बढ़ रहा है इसलिए ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई हो रही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले 'ऑपरेशन क्लीन-6' के दौरान नोएडा पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया था, जो खुले में शराब पी रहे थे या शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ऑपेरशन क्लीन-4 भी चला चुकी है। इसके तहत पुलिस ने उन तमाम बसों को जब्त कर लिया था, जिसके चालकों पर परमिट नहीं था। वहीं, ऑपरेशन क्लीन-3 के तहत पुलिस ने जिले में अवैध रूप से दौड़ रहे ऑटो पर शिकंजा कसा था। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से डेढ़ हजार के करीब ऑटो पर कार्रवाई की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 1, 457 vehicles, challaned, No plates, casteist/fancy/lewd comments, plates
OUTLOOK 08 July, 2019
Advertisement