देश में कोरोना के कुल 49,368 केस, 1,693 लोगों की मौत, तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यानी पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 46,711 हो गए हैं। इसमें 31.987 एक्टिव मामले हैं। अब तक इलाज के बाद 13,160 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1583 लोग अपनी जान गंवा चके हैं। वहीं, ovid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1,693 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जबकि 49,368 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 14,093 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 32,578 हैं। पिछले 24 घंटे में 2,934 मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है तो मुंबई में शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 15000 के पार, 984 नए मामले, 34 की मौत
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस के आंकड़े मंगलवार को 15000 के पार कर गए। राज्य में मंगलवार को 984 नए केस सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 15525 हो गई है जबकि 617 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
धारावी में कोविड-19 के 33 नए मामले
मुंबई की सबसे बड़ी झुगगी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामला सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है। अब तक यहां 20 लोगों की मौत हुई है और पिछले 72 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
दिल्ली में कोरोना के मामले पांच हजार के पार, 24 घंटे में 206 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए है और यहां कुल केस बढ़कर 5104 हो गए। हालांकि, पिछले 48 घंटे में कोरोना वायस की वजह से यहां कोई मौत नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक इस वायरस की वजह से 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37 लोग ठीक हुए है और अब तक कुल 1468 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कुल 67852 लोगों के टेस्ट किये गए हैं।
गाजियाबाद में नौ और नोएडा में 12 नए मामले
यूपी के गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। यहां पर कोरोना के 9 और केस आए हैं। नोएडा में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना के कुल 191 केस हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 118 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 2880 मामले हो गए हैं। इसमें 1152 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। यूपी में कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.। 987 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
गुजरात में 6 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 49 की मौत
गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां पर 441 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद में में 349 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों ने जान गंवाई है। गुजरात में कोरोना के कुल 6245 मामले हैं और 368 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है. यहां पर आज 508 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल 4058 मामले हो गए हैं। राजस्थआन में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 97 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 3158 हो गई है जबकि 89 लोग जान गंवा चुके हैं।
इन राज्यों में भी बढ़े मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 107 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कोरोना के कुल 3049 केस हो गए हैं। अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 79 मौतें इंदौर में हुई हैं। यहां पर कुल 1654 केस हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस के आज 31 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामले की संख्या बढ़कर 548 हो गई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 1344 मामले हो गए हैं। सोमवार तक 218 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। आज 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में अब तक 68 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 940 एक्टिव केस हैं। तेलंगाना में कोरोना के 1096 केस हैं। 628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।