दिल्ली के कारोबारियों ने सीलिंग के विरोध में फिर की बंद की घोषणा
एक बार फिर दिल्ली के कारोबारियों ने एमसीडी के सीलिंग अभियान के विरोध में बंद की घोषणा की है। इस बार 48 घंटों का बंद दो और तीन फरवरी को किया जाएगा।
Confederation Of All India Traders(CAIT) announces 48 hour bandh in Delhi on February 2-3 in protest against MCD sealing drive
— ANI (@ANI) January 27, 2018
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि एमसीडी मनमाने तरीके से सीलिंग कर रही है। न सुनवाई है न कोई नोटिस, बस कमिटी आती है और एमसीडी सीलिंग कर देती है। इसके विरोध में 23 जनवरी को दिल्ली में बंद किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा। तब हमने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया लेकिन कारोबारियों की लड़ाई जारी रहेगी।
व्यापारियों की मांग है कि सरकार दिल्ली के व्यापार को सीलिंग से बचाने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए तथा 31 दिसम्बर, 2017 तक दिल्ली में जहां है जैसा है के आधार पर एक एमनेस्टी स्कीम दी जाए। 351 सड़कों को दिल्ली सरकार तुरंत अधिसूचित करे और अतिरिक्त निर्माण पर एफ़एआर को अविलम्ब बढ़ाया जाए। कारोबारियों का कहना है कि लोकल शॉपिंग सेंटर्स कमर्शियल दरों पर दिए गए थे इसलिए उनसे कन्वर्जन चार्ज लेना कहां तक उचित है ओर उनको सील किया जाना गलत है।