Advertisement
06 June 2017

कॉल ड्रॉप से परेशान हैं तो ‘ट्राई मायकॉल ऐप’

Demo Pic

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) ने सोमवार को  कॉल ड्रॉप ओर फोन कॉल की खराब गुणवत्ता से निपटने के लिए ट्राई मायकॉल ऐप को अपडेट किया है। इसमें तीन नये एप्लिकेशन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कर मोबाइल यूजर्स शिकायत कर सकेंगे।  

ट्राई का कहना है कि, 'ट्राई मायकॉल ऐप' कॉल क्वालिटी पर नजर रखने के लिए एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन है. यह ऐप  मोबाइल फोन यूजर्स को रियल टाइम में वॉयस कॉल की गुणवत्ता के को चेक करने में मदद करेगा।

ऐसे काम करेगा ट्राई मायकॉल ऐप

Advertisement

 ट्राई मायकॉल ऐप कॉल पूरी होने पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखाएगा। इसमें उपभोक्ता कॉल की क्वालिटी के बारे में अपने अनुभव को शेयर कर सकेंगे. कॉल की क्वालिटी को देखते हुए उपभोक्ता रेटिंग कर सकते हैं। स्टार दे सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: trai, voice call quality check, call dro, mycall app
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement