दिल्ली सरकार का न्यू ईयर रेजॉल्यूशन- परिवहन, प्रदूषण और यातायात पर होगा ध्यान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नए साल को देखते हुए अपना नया रेजॉल्यूशन बना लिया है। सीएम ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2018 यानी नए साल में उनकी सरकार का ध्यान परिवहन, प्रदूषण और यातायात पर होगा। उन्होंने इसे ‘आप’ सरकार के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र बताया।
केजरीवाल ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली निर्धारित होगी। सीएम ने कहा, ‘हमें अभी यातायात, प्रदूषण, परिवहन, महिला सुरक्षा, खाद्य और आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में काम करना है। हमने संबंधित विभागीय प्रमुखों और सचिवों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की है।’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे आशा है कि 2018 में हम इन क्षेत्रों में ठोस काम कर पाएंगे। शीर्ष न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने केंद्र-दिल्ली सरकारों के बीच अधिकारों के संघर्ष को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।