30 May 2017
जर्मनी में फिर दोहराया गया इतिहास, चांसलर मर्केल ने पीएम मोदी से नहीं मिलाया हाथ!
Photo Courtesy: Indian Express
सांझा प्रेस कॉफ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही चांसलर एंजेला मर्केल की तरफ हाथ बढ़ाया तो उन्होंने मोदी को अनदेखा कर दिया और आगे बढ़ गई। मोदी को अनेदखा करने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मर्केल ने किस तरह मोदी के साथ हाथ न मिलाते हुए उन्हें अनदेखा किया इसका वीडिया यू्ट्यूब पर वायरल हो रहा है।
संयोगी देखिये कि दो साल पहले जब मोदी जब बतौर पीएम पहली बार जर्मन यात्रा पर गए थे तो तब भी ऐसा ही हुआ था। शायद इतिहास अपने आप को इसी तरह दोहराता है।