Advertisement
30 December 2017

तीन तलाक रोधी विधेयक पारित कराना मोदी सरकार का ‘क्रांतिकारी कदम‘: शाह

File Photo

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तीन तलाक के खिलाफ लोकसभा में विधेयक पारित किए जाने को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का ‘क्रांतिकारी कदम’ करार दिया। उन्होंने कहा कि संसद के इतिहास में 28 दिसम्बर को स्वर्णिम दिन के रूप में दर्ज किया जाएगा।

शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के फिरोजाबाद में एक अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद कहा कि  संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। संसद के इतिहास में 28 दिसम्बर को एक स्वर्णिम दिन के रूप में लिखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय की मंशा के अनुरूप तीन तलाक के खिलाफ एक विधेयक पारित कराकर मुस्लिम महिलाओं पर तलाक के नाम पर हो रहे अत्याचारों को समाप्त करने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है।

Advertisement

शाह ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश की योगी सरकार केंद्र के साथ मिलकर किसानों की मदद तथा गरीबों के उत्थान के लिए पूरी तत्परता से काम करेगी।

पिछले दिनों नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को गोद ले लिया है। यह उनके यूपी प्रेम तथा सबसे बड़े राज्य के विकास की मंशा को दर्शाता है। मोदी और योगी दोनों मिलकर देश और प्रदेश को आदर्श बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में सफलता से दुनिया में भाजपा की साख और बढ़ी है और इससे हम विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांच के लिए मशहूर फिरोजाबाद के विकास के लिए उनकी सरकार ‘एक जिला एक उत्पाद’ की नीति को जल्दी ही क्रियान्वित करने जा रही है।

इसके पूर्व, मुख्यमंत्री योगी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर अनिल जैन के पिता स्वर्गीय लाला कुंवर सेन जी की स्मृति में बनने वाले के. एस. चैरिटेबल हॉस्पिटल की आधारशिला रखी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Triple talaq bill, a revolutionary, step, Shah
OUTLOOK 30 December, 2017
Advertisement