Advertisement
28 April 2018

डायना को लेकर अपने विवादित बयान पर त्रिपुरा CM ने मांगी माफी, कहा- 'सभी महिलाएं मेरी मां समान'

File Photo

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने हाल ही में पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांग ली है। बिप्लव देव ने कहा है कि वो किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे। अगर मेरे बयान से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं।

आलोचना के बाद मांगी माफी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए माफी मांगते हुए कहा कि दुनिया की सभी महिलाएं मां की तरह हैं. अगर मेरी बात से डायना आहत हुई हैं, तो मैं हृदय से खेद प्रकट करता हूं। सीएम ने आगे कहा, 'मैं त्रिपुरा में जो हैंडलूम इंडस्ट्री में काम करते हैं, उनके लिए बोल रहा था। उनकी मार्केटिंग पर बोलने के संदर्भ में ये बात निकल गई। मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता। अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।'

Advertisement

मुझे मेरे सांवले रंग पर गर्व- डायना  

बिप्लब देब के इस बयान पर डायना हेडेन ने कहा, ‘यह साफ है कि उन्होंने हमारे रंग में अंतर होने की वजह से मेरी तुलना ऐश (ऐश्वर्या) से की और प्रियंका या मौजूदा मिस वर्ल्ड मानुषी से नहीं की। उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि हमारा खूबसूरत सांवला रंग हमारे लिए गर्व का विषय है।’

डायना ने आगे कहा, ‘वह बचपन से ही उस बनी बनाई मानसिकता से लड़ती रही हैं, जिसमें गोरे रंग को तरजीह दी जाती है। उन्होंने कहा कि मेरे मिस वर्ल्ड के खिताब जीतने के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की गई। यह विडंबनापूर्ण है कि सांवले रंग वाले भारतीय सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की जाए।’

क्या कहा था सीएम बिप्लब देब ने

गौरतलब है कि इससे पहले बिप्लव देव ने कहा था, ‘जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जीतकर लौटा। लगातार पांच सालों तक, हमने मिस वर्ल्ड/मिस यूनिवर्स के ताज जीते। डायना हेडन भी जीत गईं लेकिन क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था?'

बिप्लव देव ने कहा कि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय भारतीय महिलाओं की सुंदरता का प्रतिनिधित्व करती हैं, डायना हेडन नहीं। इस बयान के बाद बिप्लव देव की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद आज उन्होंने माफी मांगी है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tripura CM Biplab Deb, regrets, 'Diana Hayden', remark, I respect, all women, as my mother
OUTLOOK 28 April, 2018
Advertisement