Advertisement
12 November 2024

भारत की तृष्णा राय ने जीता मिस टीन यूनिवर्स 2024 का ताज

साल 2024 भारत के लिए असाधारण वर्ष कहलायेगा। इस वर्ष भारत ने विश्वभर के सौंदर्य प्रतियोगिताओ में अपना जलवा बरकरार रखा,कई पेजेंट का ताज अपने नाम किया। रेचल गुप्ता द्वारा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के बाद भारत की तृष्णा राय मिस टीन यूनिवर्स 2024 का ताज अपने नाम कर चुकी है और अब दुनियाभर की नजर मिस यूनिवर्स की तरफ है जहाँ भारत की रिया सिंघा को एक शशक्त प्रतिभागी के रूप में देखा जा रहा है। मिस यूनिवर्स के तर्ज पर किशोरियों के लिए मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। मिस टीन यूनिवर्स 2024 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ली में किया गया। 

विश्व की सबसे बड़ी किशोर प्रतियोगिता में विश्व भर के किशोर सुन्दरियों ने भाग लिया। जिसमे भारत की तृष्णा राय मिस टीन यूनिवर्स विजेता बनकर उभरीं। मिस टीन दिवा प्रतियोगिता में तृष्णा राय को मिस टीन यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया और मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। अपने जीत की श्रृंखला को बरकरार रखते हुए तृष्णा ने मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब अपने नाम किया जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। 

उड़ीसा की मूल निवासी तृष्णा के पिता आर्मी में कर्नल है। कर्नल दिलीप कुमार राय और राजश्री राय की बेटी,तृष्णा की ताज तक की यात्रा समर्पण और कड़ी मेहनत का बेहतरीन उदाहरण है। हालाँकि पिछले वर्षों में इन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा,वीज़ा मुद्दों के कारण कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेने के बावजूद तृष्णा का जुनून कम नही हुआ और उसने हार नही मानी।

Advertisement

 भारत के राष्ट्रीय निदेशक निखिल आनंद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की, "मुझे तृष्णा और उसकी तैयारियों पर भरोसा था। मुझे उम्मीद थी कि वो ये पेजेंट जीतेगी और देश का नाम रोशन करेगी। उसने दुनिया की दो सबसे महत्वपूर्ण किशोर प्रतियोगिताओं में से एक जीत चुकी है।" 2024 देश के लिए स्वर्णिम वर्ष है क्योंकि हम पहले ही दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं जबकि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पहले से ही चल रही है। जहाँ भारत की रिया सिंघा को एक मजबूत प्रतिभागी के रूप में देखा जा रहा है।

 देश की बेटियाँ अब सौंदर्य प्रतियोगिता में भी असाधारण प्रदर्शन कर रही है जहां वे जीत और उच्च स्थान हासिल कर रही हैं। ग्लैमानंद ग्रुप के पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने तृष्णा की जीत पर प्रसन्नता जताई है और कहा कि ये जीत तृष्णा के दृढ़ता का प्रमाण है,जिसने ओडिशा सहित भारत देश को बेहद गौरवान्वित किया है। ग्लैमानंद लगातार प्रतिबद्ध है कि इस क्षेत्र में भी विश्व भर में भारत की बादशाहत हो। हम मिस यूनिवर्स 2024 भी जीतेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trishna Ray Crowned Miss Teen Universe 2024 in South Africa, miss universe 2024, entertainment news,
OUTLOOK 12 November, 2024
Advertisement