Advertisement
08 May 2017

तुगलकाबाद गैस लीक: एनजीटी का केंद्र, दिल्ली सरकार को नोटिस

google

हरित अधिकरण के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि उसकी दक्षिणपूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित इकाई को किसी अन्य स्थान पर क्यों ना भेज दिया जाए।

हरित अधिकरण ने अधिवक्ता संजय उपाध्याय को इस मामले में न्यायमित्र नियुक्त किया है। उपाध्याय ने इससे पहले याचिका दायर कर कहा था तुगलकाबाद डिपो को कहीं और स्थानांतरित किया जाना चाहिए क्योंकि इससे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बद से बदतर होती जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ वकीलों ने पीठ को शनिवार को हुई गैस लीक की घटना के बारे में सूचित किया था जिसके बाद अधिकरण ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया। शनिवार को रसायनिक गैस लीक होने और जहरीले धुएं के फैलने के कारण प्रशासन द्वारा संचालित रानी झांसी स्कूल तथा सरकारी बालिका वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की कम से कम 450 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। अधिकांश छात्राओं ने आंखों में जलन तथा सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी। कई छात्राओं को कुछ घंटों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जबकि कुछ को आईसीयू में निगरानी में रखा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तुगलकाबाद, गैस लीक, एनजीटी, केंद्र, दिल्ली सरकार, नोटिस, Tughalkabad, gas leak, NGT, central, Delhi government
OUTLOOK 08 May, 2017
Advertisement