भारत में पीएफआई का ट्विटर अकाउंट बैन, सरकार के आदेश पर ट्विटर इंडिया ने की कार्रवाई
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब पीएफआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी बंद कर दिया गया। भारत सरकार द्वारा संगठन को प्रतिबंधित किए जाने के बाद ट्विटर ने गुरूवार को यह कार्रवाई की है।
ट्विटर ने यह कार्रवाई करते हुए लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में भारत में पीएफआई ऑफिशियल खाते को बंद कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने कल आदेश दिया था कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ट्विटर, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोक लगा दी जाए।
बता दें कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार देर रात जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए से संगठन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जिसमें पीएफआई और उसके सहयोगियों या सहयोगियों मोर्चों को तत्काल प्रभाव से एक गैरकानूनी संघ के रूप में घोषित किया गया।
बता दें कि भारत सरकार ने मंगलवार देर रात पीएफआई को बैन करने का आदेश जारी किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत पीएफआई को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने देशभर के राज्यों से पीएफआई के खिलाफ कदम उठाने के लिए कहा था।
मंगलवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर पीएफआई को प्रतिबंधित कर दिया था। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया, ''पीएफआई के कुछ संस्थापक सदस्य स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (एसआईएमआई) के नेता हैं। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से इसके संबंध हैं। सिमी और जेएमबी दोनों ही प्रतिबंधित संगठन हैं।''
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया था कि पीएफआई और उसके सहयोगी मोर्चों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। पीएफआई का गठन 19 दिसंबर, 2006 को कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के विलय के साथ किया गया था। एनडीएफ का गठन 1993 में बाबरी मस्जिद विध्वंस और उसके बाद हुए दंगों के बाद हुआ था।