Advertisement
13 August 2021

Twitter इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को कंपनी ने बुलाया अमेरिका, अब नई भूमिका में रहेंगे

FILE PHOTO

ट्विटर इंडिया के हेड मनीष महेश्वरी को भारत से हटाकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने वापस अमेरिका बुला लिया है। अब वह वहां पर नई भूमिका में काम करेंगे। उनका तबादला ऐसे समय पर हुआ है जब कांग्रेस और ट्विटर के बीच तकरार चल रही है।

मनीष माहेश्वरी अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर की भूमिका के साथ-साथ न्यू मार्केट पर भी ध्यान देंगे। पिछले दिनों ट्विटर और सरकार के बीच चल रही खींचतान के दौरान मनीश माहेश्वरी का नाम काफी चर्चाओं में रहा था। माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर करीब दो साल बने रहे। उन्होंने साल 2019 में ट्विटर इंडिया को जॉइन किया था।

हालांकि, ट्विटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव यू सासामोटो ने ट्वीटर पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, "पिछले दो से ज्यादा सालों में हमारे भारतीय बिजनेस के आपके नेतृत्व के लिए मनीष माहेश्वरी को धन्यवाद। अमेरिका में वर्ल्डवाइड न्यू मार्केट के लिए रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस प्रभारी की नई भूमिका के लिए आपको बधाई। आपको ट्विटर के लिए इस अहम पद का नेतृत्व करते हुए देखकर उत्साहित हूं।"

Advertisement

ट्विटर की तरफ से कुछ ऐसे एकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करने और कुछ ट्विट्स को नहीं हटाने के चलते नई दिल्ली के गुस्से का उसे सामना करना पड़ा था, जिसे भारत सरकार आपत्तिजनक मानती थी। भारत सरकार के साथ ट्विटर के पिछले कई महीनों से लगातार तकरार जारी है। इसके साथ ही, नए आईटी कानून लागू करने को लेकर भी ट्विटर के साथ विवाद चला आ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Twitter, India, head, Manish Maheshwari, America
OUTLOOK 13 August, 2021
Advertisement