24 February 2017
विकासपुरी में आग की चपेट में आने से दो दमकलकर्मियों की मौत
सूचना के बाद मौके पर तड़के पांच बजकर 35 मिनट पर पहुंचे दमकल विभाग के एक दल के आग बुझाने की कोशिश के दौरान ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
इस संबंध में दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दो दमकलकर्मी हरि सिंह मीणा और हरि ओम विस्फोट के बाद फैली आग से घिर गए जिसमें उनकी मौत हो गई। दो अन्य दमकल कर्मी नवीन और रविंदर सिंह इस दौरान घायल हो गए। उनका इलाज बीएल कपूर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
अधिकारी ने कहा, हमें तड़के लगभग साढ़े पांच बजे विकासपुरी स्थित लाल बाजार के एच ब्लॉक की एक छोटी सी दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था। मौके पर मौजूद अधिकारी आग लगने की शुरूआती वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।