कोच्चि नेवी बेस पर हादसा, हेलीकॉप्टर का हैंगर टूटकर गिरा, 2 नौसैनिकों की मौत
कोच्चि नेवी बेस पर गुरूवार को हेलीकॉप्टर हैंगर का गेट टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। इसमें दो नौसैनिकों की मौत हो गई है। हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ है, जिस समय हैलीकॉप्टर का हैंगर गेट अचानक टूट गया। इस दौरान नौसेनिक रस्सी के जरिए जमीन पर उतर रहे थे। हैंगर टूटते ही नौसैनिक जमीन पर गिर गए, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नौसैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर्न नेवल कमांड में दी जाती है ट्रेनिंग
जहां यह हादसा हुआ, वह इंडियन नेवी की सदर्न नेवल ट्रेनिंग कमांड है। यहां सभी ऑफिसर्स और नाविकों को ट्रेनिंग दी जाती है। गुजरात के जामनगर, महाराष्ट्र के लोनावला, गोवा और ओडिशा में भी ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन कोच्चि की ट्रेनिंग कमांड सबसे बड़ी है।
ड्रोन हो गया था दुर्घटनाग्रस्त
इससे पहले भारतीय नौसेना का एक मानव रहित ड्रोन मार्च में पोरबंदर नौसेना के बेस से उड़ान के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई थी।