Advertisement
05 May 2025

मुर्शिदाबाद हिंसा में अपने पतियों को गंवाने वाली दो महिलाओं ने राज्यपाल से सुरक्षा की मांग की

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा में अपने पतियों को गंवाने वाली एक महिला और उसकी बहू ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और पुलिस उन्हें धमका रही है।

पारुल दास और पिंकी दास ने चार पन्ने के पत्र में राज्यपाल बोस से आग्रह किया कि वह कलकत्ता उच्च न्यायालय तक उनकी सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था करें, जहां वे याचिका दायर करना चाहती हैं।

मुर्शिदाबाद हिंसा में अपने पतियों को खोने वाली दोनों महिलाओं ने पत्र में कहा, ‘‘हम हरगोबिंद दास और चंदन दास की विधवाएं, टूटे हुए दिल और कांपते हाथों से आपको पत्र लिखकर न्याय और सुरक्षा की मांग कर रही हैं। हम यह बात एक गुप्त स्थान से लिख रही हैं, क्योंकि हम न केवल सत्ताधारी पार्टी की धमकियों से डरी हुई हैं, बल्कि हमें पुलिस से भी डर है, जो हमें लगातार धमका रही है।’’

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि बिधाननगर पूर्व पुलिस थाने की एक टीम ने सुबह साल्ट लेक बीजी ब्लॉक से उनका अपहरण करने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे हरगोबिंद के छोटे बेटे समर्थ की शिकायत मिलने के बाद साल्ट लेक बीजी ब्लॉक गए थे।

पिछले महीने मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हरगोबिंद दास और उसके बेटे चंदन की हत्या कर दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Two women, husbands, Murshidabad violence, sought Protection, Governor
OUTLOOK 05 May, 2025
Advertisement