कोरोना के दो साल: महाराष्ट्र में हुईं 28.9 फीसदी मौतें, दक्षिणी राज्यों में भी दिखा ज्यादा असर
कोरोना संक्रमण को देश में करीब दो साल पूरे हो गए हैं। पहला मामला आज के दिन ही सामने आया था। तब से अब तक कोरोना के तीन वैरिएंट सामने आ चुके हैं, जिसमें डेल्टा ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई। हालाकि यह वैरिएंट अभी भी लोगों को संक्रमित कर रहा है, तो ओमिक्रॉन वैरिंएट भी तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के अलावा दक्षिणी राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप ज्यादा देखने को मिला है।
देश की 9.3 प्रतिशत आबादी महाराष्ट्र में रहती है। यहां 18.8 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जबकि, कोरोना से हुई 28.9 प्रतिशत मौतें इसी राज्य में हुईं। केरल में इसी तरह देश की 2.8 प्रतिशत आबादी रहती है। यहां 14.3 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए और10.6 प्रतिशत मौतें हुईँ।
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 3,674 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 6,954 मरीज ठीक हुए और 30 लोगों की मौत हो गई। यहां कोरोना के एक्टिव मरीज 21,490 हैं।
दिल्ली एलएनजेपी के एमडी डॉ.सुरेश कुमार ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम हुए हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.4 प्रतिशत है। नए मामले अब 5,000 से कम आ रहे हैं और अस्पतालों में 88 फीसदी बेड खाली है लेकिन हमें अभी भी सावधानी बरतनी है क्योंकि अगर हम सावधानी बरतेंगे तो कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहेगी।’
मुंबई में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,160 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 2530 मरीज ठीक हुए और 10 लोगों की मौत हो गई. यहां कोरोना के एक्टिव मरीज 10797 हैं।
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 10,310 नए मामले सामले आए और प्रदेश में महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 9,692 संक्रमित ठीक हुए हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21,39,854 हो गई।
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 4843 नए केस सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज फिलहाल 53,090 हैं।
लद्दाख में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,763 हो गई। बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 224 पर पहुंच गई है।