Advertisement
12 September 2022

क्या बैंक अकाउंट-पैन कार्ड को लिंक करके रखी जा रही है नागरिकों की वित्तीय गतिविधियों पर नजर ?

आज आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण और अहम दस्तावेज में से एक माना जाता है। फिर चाहे नागरिकों को किसी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना हो या फिर उन्हें गैस का सिलिंडर, फ़ोन का सिम ही क्यों ना खरीदना हो, आधार कार्ड हर जगह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे कई महत्वपूर्ण काम हैं, जहाँ आप आधार कार्ड के बिना, आप काम की शुरुआत भी नहीं कर सकते। पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक करवाना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं। ऐसे में कई बार लोग ये भी सवाल उठाते हैं कि इन सारे दस्तावेजों को आधार से लिंक करके, कहीं उनकी वित्तीय गतिविधियों को कहीं ट्रैक तो नहीं किया जा रहा है?। यह प्रश्न अधिकांश लोगों के मन में रहता है। 

 

Advertisement

दरअसल, यह एक बड़ा सवाल है और इसका उठना लाज़मी भी है। मगर इसका जवाब और भी सीधा और आसान है। जवाब यह है कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) किसी भी तरह से हमारी किसी भी गतिविधि पर ना कोई नज़र रखता है और ना ही ट्रैक करता है। इस पूरे मामले को लेकर UIDAI ने अपने आधिकारिक कू ऐप अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है, "नामांकन या अपडेट के समय UIDAI केवल न्यूनतम जानकारी लेता है, जिसमें आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, अंगुलियों के निशान, आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर शामिल है। UIDAI कभी भी निवासी की कोई वित्तीय जानकारी  डेटा नहीं रखती है।"

 

 

कू एप लिंक :

@UIDAI just posted a Koo

AadhaarMythBusters #AadhaarFacts #UIDAI केवल न्यूनतम जानकारी नामांकन या अपडेट के समय लेता हैं , इसमें आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, उंगलियों के निशान, आइरिस स्कैन, और चेहरे की तस्वीर शामिल है। यूआईडीएआई कभी भी निवासी की कोई वित्तीय जानकारी (Financial Information) / डेटा नहीं रखती है। आधार है तो विश्वास है । ...

 

 

बता दें कि आधार जारी करने वाली एजेंसी के पास आपकी जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) जानकारी जैसे- आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर (वैकल्पिक) और ईमेल जैसी जानकारी रहती है। आधार कार्ड वाली एजेंसी के पास आपके बैंक खातों, वित्तीय विवरण के बारे में कोई जानकारी या डाटा नहीं होता हैं। ये जानकारी UIDAI के डेटाबेस में कभी नहीं रखी जाती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UIDAI, Aadhaar, GOVERNMENT of india, link pan card to Aadhar, link Bank account to Aadhar, UIDAI has no relation with citizen's financial activities
OUTLOOK 12 September, 2022
Advertisement