Advertisement
03 August 2018

स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हुआ आधार का टोल फ्री नंबर, यूआइडीएआइ ने दी सफाई

file Photo

शुक्रवार को यूआइडीएआइ यानी आधार ने मीडिया में आ रही उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में अपने आप यूआइडीएआइ हेल्पलाइन नंबर सेव हो रहा है। फोन में खुद सेव हो रहे आध्र‍ाा के टोल फ्री नंबर पर सफाई देते हुए यूआइडीएआइ ने स्पष्ट किया कि उसने किसी भी मोबाइल फोन निर्माता या सेवा प्रदाता से ऐसा कुछ करने को नहीं कहा है।

यूआइडीएआइ ने कहा नहीं दिया ऐसा कोई आदेश

यूआइडीएआइ ने ये भी बताया कि जो टोलफ्री नंबर (1800-300-1947) यूजर्स के फोनबुक में सेव हो रहा है वो अवैध है और उसने ऐसा करने के लिए किसी भी मोबाइल फोन निर्माता या सेवा प्रदाता से नहीं कहा। इसके साथ ही यूआइडीएआइ का कहना है ‌कि यह किसी की शरारत है और वह आम लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहता है। बताया गया कि यूआइडीएआइ का टोलफ्री नंबर 1947 है और यह 2 साल से ज्यादा समय से चालू है।

Advertisement

यूआइडीएआइ ने ट्वीट कर दी सफाई

यूआइडीएआइ के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट्स में कहा गया है कि यूआइडीएआइ साफ करना चाहता है कि उसने किसी भी मैन्युफैक्चर और/या सर्विस प्रोवाइडर से इस टोलफ्री नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करने के लिए नहीं कहा है। इसके साथ ही उसने साफ किया है कि जिस नंबर को लेकर बात की जा रही है वह अमान्य है और पहले से ही सेवा से हट चुका है।

वैलिड टोल फ्री नंबर 1947 है

यूआइडीएआइ का कहना है कि टोल फ्री नंबर 18003001947 सेवा में नहीं है। हमारा वैलिड टोलफ्री नंबर अब 1947 हो गया है जो सेवा में है। कुछ लोग बिना मतलब के लोगों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

फोनबुक में खुद आधार का टोलफ्री नंबर सेव होने पर लोगों में हैरानी

इससे पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि कैसे बिना किसी व्यक्ति के सहमति के यूआइडीएआइ का टोलफ्री नंबर उसके फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर दिया गया। हालांकि आधार का नंबर अचानक सेव होने की दिक्कत सभी स्मार्टफोन के साथ नहीं है।

पिछले कई दिनों से आधार को लेकर चर्चाएं जोरों पर

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आधार को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। अभी हाल ही में ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने अपना आधार नंबर शेयर करते हुए चुनौती दी थी कि आप कोई ठोस उदाहरण दें कि इसे जानकार आप मुझे कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। आरएस शर्मा द्वारा आधार नंबर शेयर करने के कुछ ही समय बाद एथिकल हैकर्स ने उनस जुड़ी 14 व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर ली। 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UIDAI, clarification, over, toll free umber, 1800-300-1947, showing, default, Anroid mobile, phones
OUTLOOK 03 August, 2018
Advertisement