Advertisement
14 August 2018

पटना में योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी की गोली मारकर हत्या

File Photo

पटना में मंगलवार सुबह अपराधियों ने योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी राजीव कुमार के घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने जानकारी दी कि सुबह छह के करीब बदमाश घुस आए और उनसे रुपये निकालने को कहा। उनसे अलमारी के लॉकर की चाबी मांगी। लॉकर में कुछ नहीं मिलने के बाद अपराधियों ने लूटपाट शुरु कर दी और परिजनों से छेड़खानी करने लगे। जब अंडर सेक्रेटरी ने विरोध किया तो गोली मार दी।

पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपराधी बेखौफ हो गए हैं। सोमवार को ही वैशाली के जंदाहा थानाक्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पुलिस थाने के पास ही घटी जिसके बाद वैशाली में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा है। पुलिस के जवानों से भिड़ंत के साथ ही लोगों ने थाने को आग के हवाले कर दिया है। जिसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Unidentified, people, shot, under secretary, patna, secrerarliat
OUTLOOK 14 August, 2018
Advertisement