Advertisement
03 October 2018

सरकार ने रबी फसलों के लिए बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य, गेहूं में 105 और चने में 220 रु की बढ़ोतरी

ANI

मोदी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए साल 2018-19 के लिए रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी कर दी है। गेहूं, चना, सरसों, मसूर, कुसुम्भ और जौ के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई। इससे पहले सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाया था। ये फैसला गांधी जयंती पर किसानों के प्रदर्शन के ठीक एक दिन बाद हुआ है। किसानों ने 11 सूत्रीय मांगें रखी थीं, जिसमें एमएसपी में बढ़ोतरी भी थी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज बढ़ाए गए एमएसपी की वजह से भारत के किसानों की आय में 62,635 करोड़ रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।

किन फसलों में कितनी बढ़ोतरी

Advertisement

रबी फसलों की बुवाई शुरू होने वाली है। ऐसे में समर्थन मूल्य देखकर किसान अंदाज लगा सकेंगे कि कौन सी फसल बेचने में उन्हें फायदा होगा।

गेहूं के एमएसपी में 105 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसका नया समर्थन मूल्य 1,840 रुपए होगा। 

जौ की फसल का नया एमएसपी 30 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 1,440 रुपए हो गया है। 

चने का एमएसपी भी 220 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 4,620 रुपए कर दिया है।

मसूर का एमएसपी 225 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 4,475 रुपए हो गया है।

सरसों के एमएसपी में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसका नया समर्थन मूल्य 4200 रुपए होगा।

कुसुम्भ का समर्थन मूल्य 845 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 4,945 रुपए हो गया है।

टेबल में जानिए, बढ़ा हुआ एमएसपी-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Union Cabinet, MSP (Minimum Support Price), Rabi Crops, 2018-19 season.
OUTLOOK 03 October, 2018
Advertisement