Advertisement
16 June 2018

आंबेडकर के नाम में 'महाराज' जोड़ने पर यूनिवर्सिटी की कार्यवाहक रजिस्ट्रार निलंबित

File Photo

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी की कार्यवाहक रजिस्ट्रार साधना पांडे को आंबेडकर के नाम के साथ 'महाराज' जोड़ने पर निलंबित कर दिया गया। पीटीआई के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के कुलपति बी चोपड़े ने विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों की बैठक के दौरान पांडे के निलंबन की घोषणा की।

प्रबंधन परिषद का चुनाव कराने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पत्रकार भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए पांडे ने आंबेडकर के नाम के साथ महाराज जोड़ दिया जिससे बैठक में हंगामा मच गया।

सीनेट के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आंबेडकर के नाम के साथ गलत इरादे से यह शब्द जोड़ा गया। उन्होंने पांडे पर दक्षिणपंथी विचारधारा के अनुसरण का भी आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की। कुलपति ने पांडे के निलंबन की घोषणा की और उन्हें बैठक से चले जाने को कहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Acting registrar, Maharaj, br Ambedkar, marathwada university, sadhna pandey
OUTLOOK 16 June, 2018
Advertisement