Advertisement
16 June 2025

यूपी: अमरोहा में लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 महिलाओं की मौत, 9 घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक लाइसेंसी पटाखा इकाई में हुए विस्फोट में कम से कम चार महिलाओं की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।यह घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में हुई। विस्फोट की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

अमरोहा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज दिनांक 16.06.2025 को थाना राजा का थाना अन्तर्गत ग्राम अतरासी में लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य किया गया।

स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 09 घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 04 मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानून व्यवस्था सामान्य है।

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुए अमरोहा की डीएम आईएएस निधि गुप्ता वत्स ने कहा, "आज राजेपुर इलाके में एक लाइसेंसी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा विद्युत सुरक्षा विभाग और अग्निशमन सेवा के अधिकारी शामिल हैं। समिति विस्फोट के कारणों और परिस्थितियों की जांच करेगी।"

 

.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP, 4 women killed, 9 injured in explosion at licensed firecracker factory in Amroha, women killwd in Amroha firecracker factory
OUTLOOK 16 June, 2025
Advertisement