Advertisement
03 April 2018

भारत बंद के दौरान जब बेटे की गोद में बीमार पिता ने तोड़ा दम

twitter

सोमवार को एससी-एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में हिंसा देखने को मिली। इस दौरान कई दिल दहलाने वाली खबरें सामने आईं और देश के अलग-अलग हिस्सों से कई लोगों की मौत की खबरें भी आईं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को भारत बंद के कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग की मौत समय पर अस्पताल न पहुंचने की वजह से हो गई। मृतक के बेटे ने बुजुर्ग पिता को बचाने की पूरी कोशिश की, मगर उसका समर्पण भी काम न आया।

दरअसल, जिस एंबुलेंस से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाता जा रहा था, उपद्रवियों के प्रदर्शन के कारण वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद पिता की स्थिति खराब देखकर बेटे ने बुजुर्ग पिता को कंधे पर उठा कर करीब एक किलीमीटर तक पैदर चलता रहा, और जब अस्पताल पहुंचा, तब वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके बुजुर्ग पिता की मौत हो गई थी। ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि उपद्रवियों के कारण एक बेटे की तमाम कोशिशों के बाद भी उसके पिता का साथ उससे छूट गया।

Advertisement

 

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब सहित अन्य स्थानों पर आगजनी, गोलीबारी और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई। वहीं, भारत बंद के दौरान कई जगहों पर रेल यात्रा भी प्रभावित हुई। मध्य प्रदेश हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP: 68-year-old man, died, after the ambulance, couldn't reach hospital, on time, due to Bharat Bandh protest
OUTLOOK 03 April, 2018
Advertisement