Advertisement
27 April 2019

यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 12वीं में तनु तोमर, 10वीं में गौतम रघुवंशी ने किया टॉप

Symbolic Image

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है इस परिणाम को आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए बोर्ड ने कई वेबसाइट्स अधिकृत की है इसलिए रिजल्ट देखने में छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी।

गौतम रघुवंशी ने किया टॉप

हाईस्कूल में कानपुर नगर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है वहीं इंटरमीडिएट में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। बागपत के तनु तोमर ने 12वी में 97.80 अंक हासिल किए। यूपी हाईस्कूल परीक्षा में 80.07% और इंटरमीडिएट में 70.06% छात्र पास हुए हैं। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास हुए वहीं इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए हैं।

Advertisement

12वीं में तनु तोमर ने किया टॉप

वहीं, 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। बागपत के तनु तोमर ने 12वी में 97.80 अंक हासिल किए। यूपी हाईस्कूल परीक्षा में 80.07% और इंटरमीडिएट में 70.06% छात्र पास हुए हैं। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास हुए वहीं इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए हैं।

58 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा दसवीं-बारहवीं  के छात्र उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच 25 मार्च 2019 तक खत्म कर ली गई थी। परीक्षा के दौरान नकल में सख्ती की वजह से इस बार 6 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा के बीच से ही बाहर हो गए थे जबकि 403 छात्र पेपर के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए थे। नकल का बड़ा मामला यूपी के मुजफ्फराबाद में देखने को मिला था जहां 17 लोग और 14 इनविजिलेटर्स फिजिक्स के पेपर में नकल कराते हुए पकड़े गए थे। दसवीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी 2019 को खत्म हुई थी। बारहवीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च 2019 को खत्म हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Board elections 2019, results, tanu tomar, 12th, gautam raghuvanshi, 10th
OUTLOOK 27 April, 2019
Advertisement