Advertisement
09 July 2019

यूपी: लिंचिंग पर बोले योगी- गाय ले जाने के लिए मिलेगी सुरक्षा, गोसेवा आयोग प्रमाणपत्र भी देगा

File Photo

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉब लिचिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गौ सेवा आयोग के साथ मिलकर एक रोडमैप तैयार किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर गोवंश ले जाता है, तो गोसेवा आयोग उसे प्रमाणपत्र देगा। सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आयोग की ही होगी, ताकि लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

योगी ने आयोग को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चोरी-छिपे चल रही गो-तस्करी की घटनाओं को रोका जाए। योगी पहले से चल रही गोशालाओं के निरीक्षण का भी आदेश दिया।

दो गाय रखने वाले पालकों को 30 रुपए प्रतिदिन पैसे देने का सुझाव

Advertisement

योगी ने आयोग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर काम करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दो गाय रखने वाले किसानों को चारे के लिए 30 रुपए रोज के हिसाब से पैसे मुहैया कराएं। सीएम ने गायों और गोपालकों की सुरक्षा और गोशालाओं को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव भी पेश किए। यह भी कहा कि मवेशियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते समय क्रूरता न हो, इसके लिए लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP CM, Yogi Adityanath, Gau Seva Aayog, certificate
OUTLOOK 09 July, 2019
Advertisement