अब हर समय सुनी जाएगी पर्यटकों की शिकायतें, यूपी में 24X7 हेल्पलाइन सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को सरकार ने 24 घंटे के लिए टूरिस्ट हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। जिससे अब पर्यटक किसी भी तरह की शिकायत और सुविधा को आसानी से साझा कर सकेंगे।
पीटीआई के मुताबिक, प्रदेश घूमने के लिए आने वाले कोई भी पर्यटक किसी भी वक्त इस हेल्पलाइन पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। वे इस नंबर 18601801364 पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यपमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग को हेल्पालाइन सेवा शुरू करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ये शुरुआत की गई है।
2019 में इलाहाबाद में होगा कुंभ का आयोजन
कुंभ-2019 का आयोजन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में होने वाला है, जिसकी तैयारी अभी से जारी है। उम्मीद की जा रही है कि कुंभ-2019 में देश और विदेश के करीब 20 लाख पर्यटक इलाहाबाद पहुंचेंगे। यह आयोजन जितना सफल होगा, उत्तर प्रदेश में पर्यटन का उतना ही विस्तार होगा। इसी के चलते योगी सरकार अभी से काम में लग गई है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश
गौरतलब है कि सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए थे। योगी आदित्यनाथ बार-बार दोहराते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हिंदू धर्म के कई धार्मिक स्थल उत्तर प्रदेश में पड़ते हैँ, जहां हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं।