Advertisement
09 November 2019

अयोध्या फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा- हम पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेंगे

ANI

अयोध्या भूमि विवाद में पक्षकार रहे सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करने का फैसला किया है। यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

उन्होंने कहा है कि फैसले पर कोई पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेंगे। हमने पहले ही तय किया था कि कोर्ट का फैसला हमें मान्य होगा। जफर फारुकी ने कहा कि हमने कहीं भी पांच एकड़ जमीन नहीं मांगी थी। जमीन के बारे में बोर्ड की बैठक जल्द ही की जाएगी। हम फैसले का अध्ययन कर रहे हैं और बाद में इस पर निर्णय लेंगे।

बता दें कि बोर्ड ने अयोध्या मामले में गठित मध्यस्थता समिति को पिछले माह प्रस्ताव दिया था कि वह कुछ शर्तों के आधार पर विवादित स्थल से अपना दावा छोड़ने को तैयार है। फारुकी ने कहा था कि उन्होंने देशहित में यह प्रस्ताव दिया है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने दिया  फैसला

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने शनिवार को अपने बहुप्रतीक्षित फैसले के तहत अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वह अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिये किसी प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ जमीन दे। कोर्ट ने विवादित स्थल की जमीन रामलला विराजमान को दी है और  केंद्र को मंदिर निर्माण के लिये तीन महीने में योजना तैयार करने और न्यास बनाने का निर्देश दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP, Sunni, Waqf, Board, not, go, any, review, SC, order
OUTLOOK 09 November, 2019
Advertisement