Advertisement
24 September 2021

UPSC सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट घोषित: शुभम कुमार ने किया टॉप, टीना डाबी की बहन ने हासिल की 15वीं रैंक

ANI

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। शुभम कुमार ने टॉप किया है तो जागृति अवस्थी दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रही हैं। आईएएस अधिकारी और 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी परीक्षा में पास हुई हैं। रिया डाबी ने 15वां रैंक हासिल किया है।

24 साल के शुभम ने कहा ने तीसरे बार में टॉप किया है। इससे पहले उन्होंने 2018 और 2019 में भी परीक्षा दी थी। 2019 में उनकी 290 रैंक थी। अभी शुभम इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस में ट्रेनिंग कर रहे हैं। टॉपर शुभम कुमार आईआईटी बॉम्बे से बी टेक  (सिविल इंजीनियरिंग) कर चुके हैं और बिहार के कटिहार के कदवा प्रखंड के कुम्हडी गांव  के रहने वाले हैं। शुभम के पिता देवानंद सिंह ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं। शुभम के परिवार में माता, पिता, बहन, चाचा और चाची हैं।

जागृति अवस्थी भोपाल से बी टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) कर चुकी हैं। भोपाल की जागृति अवस्थी ने महिलाओं की रैंकिंग में टॉप किया है। अंकिता जैन भी मध्य प्रदेश से ही हैं।

Advertisement

प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल साल चार अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 10 लाख 40 हजार 60 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था और 4,82,770 लोग परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 10 हजार 564 कैंडिटेड मुख्य परीक्षा के पास हुए। मुख्य परीक्षा इसी साल जनवरी में आयोजित की गई थी। इनमें से 2,053 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए। सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UPSC, यूूपीएससी, Civil Services, Result, Shubham Kumar, शुभम कुमार, Tina Dabi, टीना ढाबी
OUTLOOK 24 September, 2021
Advertisement