Advertisement
31 October 2017

आइपीएस पति को यूपीएससी की परीक्षा में नकल करा रही थी पत्नी, दोनों गिरफ्तार

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में एक आपीएस नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया। चेन्नई के एग्मोर स्थित परीक्षा केंद्र पर आइपीएस सफीर करीम ब्लूटूथ से उसी तरह नकल कर रहे थे, जैसा हिंदी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में संजय दत्त को मेडिकल की परीक्षा में नकल करते दिखाया गया है। करीम को जवाब हैदराबाद में बैठी उसकी पत्नी बता रही थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 29 वर्षीय करीम ‌मौजूदा समय में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के नागजुनेरी में एएसपी हैं। एनडीटीवी के मुताबिक दो साल पहले उसने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। लेकिन, आइपीएस से संतुष्ट नहीं था। वह आइएएस बनना चाहता था। इसलिए वह फिर से यूपीएससी की परीक्षा दे रहा था ताकि ऊंचा रैंक हासिल कर सके।

सोमवार को यूपीएससी मेंस परीक्षा के दौरान उसे ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया। ब्लूटूथ के जरिए वह अपनी पत्नी जॉयसी जॉय से कनेक्टेड था, जो उसे सवालों के जवाब बता रही थी। एएनआइ ने एक जांच अधिकारी के हवाले से बताया है कि जॉय के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी मंगलवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

जांच अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले करीम ने अपना बटुआ और मोबाइल फोन जमा कर दिया था। लेकिन, एक फोन और वायरलेस इयरपीस वह मोजे में छिपा कर ले गया था। उसने कमीज की बटन में कैमरा भी फिट कर रखा था। पूछताछ के दौरान करीम ने माना कि उसने प्रश्न पत्र की तस्वीर लेकर पत्नी को भेजा था जो उसे सवालों के जवाब बता रही थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आइपीएस, यूपीएससी, गिरफ्तार, UPSC, IPS, Safeer Karim, Bluetooth gadget
OUTLOOK 31 October, 2017
Advertisement