Advertisement
20 January 2023

पेशाब कांड में बड़ा ऐक्शन- एयर इंडिया पर 30 लाख का फाइन, पायलट का लाइसेंस सस्पेंड

एयर इंडिया पेशाब कांड  को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एविएशन रेगुलेटर ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन करने के लिए की है। इतना ही नहीं फ्लाइट में पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है। डीजीसीए ने तीन लाख रुपये का फाइन डायरेक्टर-इन-फ्लाइट सर्विस पर भी लगाया है।

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा पर आरोप है कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान नशे में धुत होकर उसने एक वयस्क महिला के ऊपर पेशाब कर दी थी। महिला ने इसकी शिकायत फ्लाइंग स्टाफ से भी की थी। बावजूद आरोपी को आसानी से जाने दिया गया था। महिला ने एयर इंडिया के स्वामित्व वाली कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Urination incident, DGCA, suspends license, Pilot-in-command, Air India New York-Delhi flight, Rs 30 lakh fine
OUTLOOK 20 January, 2023
Advertisement