Advertisement
19 February 2021

टूलकिट मामलाः दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत, भेजा गया जेल

FILE PHOTO

क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया है। दिशा रवि की पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया था।

पुलिस ने कहा कि दिशा रवि अपने जवाब देने से कतरा रही है जिस र उनको 3 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टड़ी में भेजा जाए। पुलिस ने फिलहाल दिशा रवि की पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। पुलिस का कहना है कि वह 22 फरवरी को दिशा रवि, शांतनु मुलुक और निकिता जैकब को एक साथ बिठाकर आमना-सामना कराना चाहती है, लिहाजा पुलिस कस्टडी की जरूरत 22 फरवरी को रहेगी।

पुलिस का कहना है कि दिशा रवि ने सारा दोष निकिता और शांतनु पर मढ़ा है।पुलिस इसलिए आमने सामने बिठाकर पूछताछ करवाना चाहती है।शांतनु मुलुक को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल करने को कहा है। मामले में आरोपी वकील निकिता जैकब और शांतनु मुलुक को महाराष्ट्र में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 19 February, 2021
Advertisement