28 January 2023
उत्तराखंडः गो तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर, धामी सरकार ने दिए सख्त एक्शन लेने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने गो तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। इस बारे में तय किया गया है कि अब गो तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से सूबे में पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और तस्करी के कुछ मामले पकड़े गए हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा। इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि गो-वंश संरक्षण अधिनियम-2007 के तहत गो तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।