BJP विधायक ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाया राज्य सरकार का लोगो, लोगों ने खड़े किए सवाल
उत्तराखंड के बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी का कार्ड अचानक से उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब उस पर राज्य सरकार का लोगो छपे होने की बात सामने आई। यह मामला हाइलाइट होते ही राठौड़ ने अपने बचाव में कहा कि वह सरकार का हिस्सा हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।
बीजेपी से हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी बुधवार 10 जनवरी को है। शादी का कार्ड जब लोगों के बीच पहुंचा तो यह देखकर सभी हैरान हो गए कि कार्ड पर राज्य की उत्तराखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है।
Uttarakhand government logo seen on wedding invitation card of daughter of #Uttarakhand BJP MLA Suresh Rathor pic.twitter.com/UK5s2TUPqa
— ANI (@ANI) January 9, 2018
यह मामला सुर्खियों में आने से बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं एक गरीब परिवार की बेटी की शादी अपनी खुद की बेटी की तरह कर रहा था। यह लोगों को क्यों नहीं दिखता? मैं सरकार का हिस्सा हूं, इसलिए मैंने कार्ड पर लोगो छपवाया। यह कोई अपराध नहीं है। मैंने देखा है ऐसा कई लोगों ने किया है'।
I was marrying off a poor girl as my own daughter. Why can't people see that? I'm a part of the govt so I used the logo on the card. It's not a crime. I have seen several people do that: BJP MLA Suresh Rathor on using Uttarakhand govt's logo on wedding invitation card of daughter pic.twitter.com/uP6cqOqUWW
— ANI (@ANI) January 9, 2018
सोशल मीडिया पर सवालों का अंबार
सोशल मीडिया पर कार्ड की तस्वीर आते ही लोगों ने इसे लेकर सवाल भी करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या यह शादी सरकारी पैसे से हो रही है जो इसके साथ राज्य सरकार के लोगो को जोड़ा गया है।
@tsrawatbjp Have you seen this sir? Is it govt sponsored wedding? Are all tax payers in your state invited? If not, then please stop such culture practised among your MLAs. This is ridiculous.
— Prabir Ghosh (@prabir_ghosh) January 9, 2018
वहीं, कई लोगों ने विधायक के इस कदम को नैतिक रूप से भी गलत ठहराते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था क्योंकि इससे लोगों के बीच में गलत संदेश जा रहा है।
@drramansingh Sir
Suresh Ji ko boliye, shaadi sarkari kharch par nahi ho rahi hai, aisa karne se galat message jayega...
— Dilip Jain