Advertisement
17 May 2018

वाराणसी हादसे में सेतु निगम के एमडी राजन मित्तल पर गिरी गाज

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को निर्माणाधीन चौकघट-लहरतारा फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हुए हादसे में गुरुवार को सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राजीव मित्तल को हटा दिया है। उनकी जगह जे के श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राजन मित्तल को पद से तत्काल कार्यमुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी समेत चार लोगों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी जिसका इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद छह और अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

वाराणसी के कैंट इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से 18  लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। हादसे पर आर मित्तल ने बुधवार को कहा था, 'हमें लगता है कि हाल ही में उत्तर भारत में आए तूफान की वजह से बीम के नीचे लगे लॉक का बियरिंग टूट गया होगा जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ। निर्माण स्थल से ट्रैफिक को डायवर्ट करना चाहिए था।' उन्होंने कहा था कि हमें इस हादसे से सबक लेना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Varanasi, flyover incident, UP bridge, MD, shunted
OUTLOOK 17 May, 2018
Advertisement