Advertisement
20 February 2022

वीडियो: भारी तूफान के बीच जब भारतीय पायलट ने कराई विमान की सफल लैडिंग, एयर इंडिया की खूब हो रही तारीफ

ट्विटर

इन दिनों उत्तर-पश्चिमी यूरोप ‘यूनिस’ तूफान की गिरफ्त में है। ऐसे में सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कईयों का रूट तक डायवर्ट कर दिया गया है। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एयर इंडिया का पायलट लंदन में बड़ी ही कुशलता से  विमान की सफल लैंडिंग कराता है। विमान तूफान को चीरते हुए एयरस्ट्रिप पर बड़ी ही आसानी से उतरता है। यह वीडियो सामने आने के बाद एयर इंडिया के पायलट की जमकर तारीफ हो रही है।

एक क्लिक में यहां देखें वीडियो 

जानकारी के मुताबिक, ये पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव थे, जो शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफल रहे।

Advertisement

विमान की सफल और सुरक्षित लैंडिंग को एक यूट्यूब चैनल बिग जेट टीवी की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग किया गया था। इस वीडियो को बनाने वाला कह रहा है कि यह भारतीय पायलट बहुत ही कुशल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो फ्लाइट में एक  AI-147 हैदराबाद से थी, जिसके पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज थे, वहीं दूसरी फ्लाइट AI-145 गोवा से थी, जिसे कैप्टन आदित्य राव उड़ा रहे थे।

एयर इंडिया ने अपने दोनों पायलट की जमकर तारीफ की है। एक अधिकारी ने कहा कि हमारे कुशल पायलटों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय लैंडिंग कराई, जब दूसरी एयरलाइंस हिम्मत हार चुकी थीं। दरअसल, तूफान के कारण विमानों का संतुलन बिगड़ सकता था और रनवे पर ये फिसल सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि यूनिस तूफान 1987 के बाद सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है। शुक्रवार को लंदन में इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था।  पूरे यूरोप में लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इस बीच करीब 450 उड़ानों को रद्द किया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Air India Flight, heavy storm, AI pilot, air indiain
OUTLOOK 20 February, 2022
Advertisement