16 August 2018
VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कुछ यादगार भाषण
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया। एम्स ने बुलेटिन जारी कर बताया कि शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। उनके निधन पर राजनीति से लेकर क्रिकेट, सिनेमा की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
अटल बिहारी बाजपेयी एक कद्दावर नेता, कवि होने के साथ-साथ ओजस्वी वक्ता भी थे। उनके भाषण आज भी यूट्यूब पर खूब खोजे जाते हैं। बहुत से नेता स्वीकार करते हैं कि उन्होंने अटल जी से बोलना सीखा। बोलते समय वाजपेयी आरोह-अवरोह का खूब इस्तेमाल करते थे और अपने शरीर की भाव-भंगिमा और शब्दों पर विशेष जोर से सामने वालों को प्रभावित करने की क्षमता रखते थे।
यहां, देखिए अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों के कुछ हिस्से-
Advertisement