Advertisement
01 October 2018

VIDEO: बेटी ने किरेन रिजिजू से कहा, मेरे स्कूल चलो, बॉस को बताओगे तो माफ कर देंगे

TWITTER

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू हाल ही में वह बेटी के स्कूल के एक कार्यक्रम में नजर आए। यहां उन्होंने वक्त गुजारा और बेटी संग तस्वीरें भी खिंचवाईं। इससे भी रोचक किस्सा बेटी की ओर से किरेन रिजिजू को स्कूल चलने के लिए मनाने का है। किरेन रिजिजू ने बेटी की ओर से मनाने का यह वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है। इसमें किरेन रिजिजू की बेटी उन्हें बहुत मासूमियत से स्कूल चलने के लिए मना रही है।

वह कहती हैं कि बॉस से आप यह कहकर छुट्टी ले लीजिए कि बेटी के स्कूल में जाना है और वह आपको माफ कर देंगे। वह कहती हैं, 'पापा, कल ग्रैंडपैरेंट्स डे हैं। आपको कल स्कूल आना होगा। मम्मी हमेशा आती हैं, मेरी परफॉर्मेंस देखी हैं। उन्होंने मेरा डांस देखा है...फिश डांस। लेकिन, आप कभी मेरे स्कूल नहीं आए। ऐसा कैसे हो सकता है, पापा? मेरे ग्रैंडपैरेंट्स दूर गांव से दिल्ली आ रहे हैं।'

इसके जवाब में किरेन रिजिजू कहते हैं, 'ऑलराइट, मैं आने का प्रयास करूंगा। मैं इन दिनों बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। क्या किया जाए?' इस पर उनकी बेटी उन्हें सुझाव देते हुए कहती हैं, 'बॉस इसके लिए मना नहीं करेंगे।' वह कहती हैं, 'आपका ऑफिस है, लेकिन अपने बॉस को कहिए कि मुझे अपनी बेटी को स्कूल जाना है। आपके बॉस माफ कर देंगे।'

Advertisement

रिजिजू की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब ढाई हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं और 22,000 के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है।

देखें वीडियो-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: VIDEO, MOS, kiren rijiju, grandparent's day, daughter, twitter
OUTLOOK 01 October, 2018
Advertisement