Advertisement
11 January 2018

VIDEO: आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान हादसा, हैलीकॉप्टर से गिरे तीन जवान घायल

File Photo

आर्मी-डे परेड के रिहर्सल के दौरान जवानों के साथ एक हादसा हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब जवान हेलीकॉफ्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे। दरअसल, उतरते समय अचानक रस्सी टूट गई और जवान नीचे गिर गए। इस हादासे में 3 जवान घायल हो गए हैं।

ये हादसा मंगलवार 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सामने आया है। 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी-डे मना रही है। ये उसी का रिर्हसल चल रहा था।

इस हादसे के बाद सेना का कहना है कि हादसा हेलीकॉप्टर के बूम में खराबी के कारण हुआ और हादसे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ गड़बड़ी आ गई थी, जिससे ये रस्सी खुलकर गिर गई। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और उसके बाद ही यह कहा जा सकता है कि हादसे की वजह क्या रही?  

Advertisement

15 जनवरी को मनाया जाता है आर्मी डे

15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्‍पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे, तभी से इस दिन आर्मी-डे मनाया जाता है। आर्मी-डे को सेलिब्रेट करने का एक मकसद उन सभी शहीदों को सलाम करना भी है, जिन्‍होंने देश की रक्षा में अपने प्राण त्‍याग दिए।

यहां देखें वीडियो

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Video, Army Day parade, rehearsal, helicopter mishap, Jan 9, viral
OUTLOOK 11 January, 2018
Advertisement