17 September 2016
इरकॉन भुगतान मामले में सतर्कता जांच के आदेश
एक ऑडिट में सलाहकारों की नियुक्ति व उनको किए गए भुगतान को लेकर आपत्ति जताई गई। इसके बाद पिछले सप्ताह यह मामला रेल मंत्री के संज्ञान में लाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रभु ने इस मामले में विस्तृत जांच चाही है और सम्बद्ध अधिकारियों से उसी के अनुरूप कार्रवाई करने को कहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए. के. मित्तल से कहा गया है कि विदेशी परियोजनाओं के लिए सलाहकारों की नियुक्ति में मजबूत व पारदर्शी प्रणाली लागू की जाए।